1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी सीएमओ ने की पुष्टि

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी सीएमओ ने की पुष्टि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई हैं। इसके बाद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। घर में ही उनका इलाज जारी है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। डिंपल यादव ने यह भी कहा है कि ऐसे लोग आइसोलेसन में रहे। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने भी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई हैं। इसके बाद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। घर में ही उनका इलाज जारी है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। डिंपल यादव ने ट्वीट कर यह भी कहा  कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं। । डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने भी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

डॉ मिलिंद वर्धन ने बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैम्पल लिया गया आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. वर्धन ने कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक न किए जाने की अपील की है।

कोरोना के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट से एक बार फिर दुनिया में दहशत पैदा कर दी है। इसके बीच एक बार फिर यूपी (UP) में कोरोना के मामले बढ़े देखे जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 23 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक बार फिर योगी सरकार हरकत में आ गई है। इसको देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) ने अस्पतालों में बेडों की संख्या दोगुने करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल यूपी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के एक्टिव केसों की संख्या 211 है।

इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी, चित्रकूट, महोबा आदि जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इतना ही नहीं, योगी ने इन जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 100 से 200 करने के आदेश दिए।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

सीएम योगी (CM Yogi ) ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol)का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। साथ ही संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...