1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सिक्योरिटी देते समय क्यों नहीं हुई कोई जांच, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, किरण भाई पटेल की गिरफ्तारी पर अखिलेश का सवाल

सिक्योरिटी देते समय क्यों नहीं हुई कोई जांच, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, किरण भाई पटेल की गिरफ्तारी पर अखिलेश का सवाल

नटरलाल किरण पटेल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसका वीडियो शेयर कर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'गुजरात के नक़ली ऑफ़िसर किरण भाई पटेल को सिक्योरिटी देते समय कोई जांच नहीं की गई, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kiran Patel arrest: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में खुद को डायरेक्टर बताकर रौब झाड़ने वाले फर्जी आईएएस अध‍िकारी को ग‍िरफ्तार किया गया है। कश्मीर पुलिस खुद को आईएएस बताने वाले किरण पटेल (Fake IAS Officer Kiran Patel Arrested) को श्रीनगर कोर्ट (Srinagar Court) में पेश क‍िया गया जहां उसको 15 द‍िन की न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेज द‍िया गया है।

पढ़ें :- मुझे जाति नहीं, बल्कि 'न्याय'में है दिलचस्पी, आज हिंदुस्तान में 90 फीसदी लोगों के साथ अन्याय हो है रहा : राहुल गांधी

नटवरलाल किरण पटेल की फोटो

वहीं, नटरलाल किरण पटेल (Kiran Patel) की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उसका वीडियो शेयर कर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘गुजरात के नक़ली ऑफ़िसर किरण भाई पटेल को सिक्योरिटी देते समय कोई जांच नहीं की गई, ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इस गंभीर मसले पर ऊपर बैठे ज़िम्मेवार लोगों पर सख़्त-से-सख़्त कार्रवाई करके उनको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जाए और दंडित किया जाए।’

बता दें कि, श्रीनगर में पकड़ा गया प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का फर्जी अधिकारी किरण पटेल पहली बार कश्मीर दौरे पर नहीं आया था। वह लगभग छह माह के दौरान कश्मीर के चार से पांच दौरे कर चुका था। हर बार न केवल पांच सितारा होटल में सरकारी मेहमान बनकर रहा बल्कि जेड प्लस सुरक्षा में संवेदनशील क्षेत्रों में भी घूमता रहा और सरकारी सेवा का आनंद उठाता रहा। चेहरे पर काला चश्मा और सूट-बूट में किरण का टशन ही ऐसा था कि सरकारी अधिकारी प्रोटोकाल भूलकर उसकी जी हुजूरी में जुट जाते थे। बड़े नेताओं के संग अपनी तस्वीर दिखाकर भी अफसरों को शीशे में उतार लेता।

पढ़ें :- अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज सीट से दाखिल कर सकते हैं नामांकन,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...