1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी के मंदिर पर अखिलेश का तंज, कहा-दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा या फिर… 

CM योगी के मंदिर पर अखिलेश का तंज, कहा-दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा या फिर… 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर निर्माण कराया है. सुबह-शाम CM योगी आदित्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की जा रही है. हालांकि, विपक्ष की तरफ से इसको लेकर तंज कसा जा रहा है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर निर्माण कराया है. सुबह-शाम CM योगी आदित्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की जा रही है. हालांकि, विपक्ष की तरफ से इसको लेकर तंज कसा जा रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर सरकार को घेरते हुए मंदिर को लेकर तंज कसा है. इस बार उन्‍होंने मंदिर की जमीन के विवाद का उल्‍लेख करते हुए सवाल उठाया है कि क्‍या इस मामले में सरकार ऐक्‍शन लेगी.

पढ़ें :- यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण छात्रों को सीएम योगी ने दी बधाई, परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

प्राभकर के चाचा ने लगाया ये आरोप

बता दें कि, प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य ने प्रभाकर पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने सरकारी बंजर भूमि पर कब्जा करके योगी मंदिर बनवाया है. रामनाथ मौर्य ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी भेजकर इस मामले में जांच की मांग की है.

अखिलेश ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, अयोध्या में मुख्यमंत्री जी का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनाने वाले के चाचा ने ही यह शिकायत मुख्यमंत्री जी से की है कि वो ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने की बदनीयत से बनाया गया है. अब मुख्यमंत्री जी बताएँ कि ऐसे भू-माफ़िया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा.

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : शुभम सिंह ने 91 फीसदी अंक हासिल कॉलेज का नाम किया रोशन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...