मुंबई। बॉलीवुड स्टार कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 18 साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर दोनों ने बुधवार रात अपने करीबी दोस्तों के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पार्टी रखी। पार्टी में बॉबी देओल और अनु धवन भी मौजूद थे।
व्हाइट शर्ट और ब्राइट गोल्डन शॉर्ट स्कर्ट में ट्विंकल बेहद खूबसूरत लग रही थीं जबकि अक्षय कुमार कैजुअल लुक में काफी स्मार्ट लग रहे थे।
बॉबी देओल भी प्रिंटेड ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नजर आए।
बता दें कि 17 जनवरी 2001 को उन्होंने शादी की, शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ दी। उन्हें लिखना पसंद है और अब तक उनकी 3 किताबें आ चुकी हैं।