सलमान खान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहन अलका का वॉइस मैसेज बज रहा है. इसे सुनकर अक्की खुद को रोक नहीं पाये और बच्चे की तरह रोने लगे.
मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहन अलका का वॉइस मैसेज बज रहा है. इसे सुनकर अक्की खुद को रोक नहीं पाये और बच्चे की तरह रोने लगे.
आपको बता दें, OMG 2 अभिनेता की बहन ने परिवार के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम (support system) होने और अपने पिता के निधन के बाद सभी की देखभाल करने के लिए उनका धन्यवाद किया और खूब तारीफ की. अक्षय (Akshay Kumar) के ये क्लिप काफी पुराना है.
इस मैसेज को वायरल होता देख सलमान खान (Salman Khan) खुद को रोक नहीं पाये और उन्होंने एक्टर का वीडियो शेयर (Actor’s video share) किया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
इसके साथ कैप्शन में लिखा, ”भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की, वास्तव में यह देखकर बहुत अच्छा लगा…अद्भुत, फिट रहें, काम करते रहें और भगवान सब देख रहे हैं और हमेशा आपके साथ रहें.” भाई. @अक्षय कुमार.”