1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर विशेष योग में करें इन देवताओं की पूजा, तीन राजयोग करायेंगे धन लाभ

Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर विशेष योग में करें इन देवताओं की पूजा, तीन राजयोग करायेंगे धन लाभ

जीवन में किए गए कार्य आय रहे इसके लिए भगवान विष्णु की विशेष कृपा जरूरी है। वैशाख माह की तृतीया तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Akshaya Tritiya 2022 : जीवन में किए गए कार्य आय रहे इसके लिए भगवान विष्णु की विशेष कृपा जरूरी है। वैशाख माह की तृतीया तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है। इस दिन को अक्षय तृतिया कहते है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए विशेष तैयारियां की जाती है। इस साल अक्षय तृतीया 03 मई 2022 (मंगलवार) को पड़ रही है। इस दिन 50 साल बाद ग्रहों के विशेष योग से अद्भुत संयोग भी बन रहा है।पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा  करने से किए गए कार्य अक्षय रहते है।

पढ़ें :- Nautapa 2024: नौतपा की भीषण गर्मी में खुद को रखें हाइड्रेटेड, इन बातों का रखें ध्यान

अद्भुत संयोग
अक्षय तृतीया के दिन शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शश राजयोग बन रहा है।

अक्षय तृतीया के दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से सम्बन्धित कार्य किए जा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...