1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AKTU ने परीक्षा फार्म शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर तक बढ़ाया

AKTU ने परीक्षा फार्म शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर तक बढ़ाया

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व​विद्यालय के परीक्षा फार्म का शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने पत्र जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि विश्व​विद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा यदि परीक्षा फार्म का शुल्क नहीं जमा किया गया है तो ऐसे समस्त विद्यार्थी 25 दिसम्बर, 2021 तक परीक्षा फार्म शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- 20 april ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व​विद्यालय के परीक्षा फार्म का शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने पत्र जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि विश्व​विद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा यदि परीक्षा फार्म का शुल्क नहीं जमा किया गया है तो ऐसे समस्त विद्यार्थी 25 दिसम्बर, 2021 तक परीक्षा फार्म शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। विदित हो कि अभी तक फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित थी।

उन्होंने यह जानकारी साझा की है कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। केवल शुल्क जमा करने की अनुमति 25 दिसम्बर तक प्रदान की गई है। एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया है कि दिनांक 28 दिसम्बर से 17 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र ईआरपी लॉगिन पर उपलब्ध करवा दिये गये है। उन्होंने जानकारी दी कि जिन विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा कर दिया गया है, उनके प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...