1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इस शहर में ‘वैक्सीनेशन’ प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगी शराब-बीयर

यूपी के इस शहर में ‘वैक्सीनेशन’ प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगी शराब-बीयर

सैफई में तहसील क्षेत्र में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने लिए प्रशासन ने अनोखा फरमान जारी किया है। एसडीएम हेमसिंह ने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें। इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इटावा। सैफई में तहसील क्षेत्र में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने लिए प्रशासन ने अनोखा फरमान जारी किया है। एसडीएम हेमसिंह ने शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील की है कि कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को ही शराब बेचें। इसके लिए वह समय-समय पर दुकानों की जांच भी करेंगे। इससे पहले फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने फरमान जारी करते हुए निर्देश दिया हैं कि 3 दिन में टीकाकरण का प्रमाण पत्र जमा कराओ वरना मई की सैलरी नहीं मिलेगी।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड में हम लोगों ने देखा है कैसे लोगों को डरा धमका के चंदा वसूला गया?

बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद एसडीएम हेमसिंह आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एसडीएम ने शराब और बीयर लेने आए लोगों से पूछा कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं। जिसने नहीं में जवाब दिया, उनसे कहा पहले जाओ टीका लगवाओ, तभी शराब मिलेगी। एसडीएम ने ठेका संचालकों और सेल्समैनों से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति को शराब-बीयर तभी दें। जब वह कोरोना का टीका (वैक्सीनेशन) लगवाने का कार्ड दिखाए। टीका न लगवाने वाले को शराब नहीं दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...