1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ शराब कांड : जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन सस्पेंड, अब तक 12 लोगों की मौत

अलीगढ़ शराब कांड : जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन सस्पेंड, अब तक 12 लोगों की मौत

अलीगढ़ शराब कांड में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला आबकारी अधिकारी समेत विभाग के तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। शराब कांड में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अलीगढ़। अलीगढ़ शराब कांड में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला आबकारी अधिकारी समेत विभाग के तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। शराब कांड में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने वाले एनएसए लगाने का आदेश दिया था। पुलिस ने इस मामले में शराब ठेका संचालक, सेल्समैन और सहयोगी को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो रही है।

गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि गांव करसुआ में 9 लोग और छेरत में 3 लोगों की जहरीली शराब पीने जाने गईं हैं। मृतकों के परिजनों ने बताया है कि गांव के ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने ठेका से संबंधित नरेन्द्र पुत्र दिगपाल निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़, अजय पुत्र वीरपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़ और अनिल चौधरी पुत्र किरन सिंह निवासी धारागढ़ी थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...