1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में बेनामी संपत्ति मामले में सभी केस बंद, केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा अटैक

सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में बेनामी संपत्ति मामले में सभी केस बंद, केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा अटैक

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका की अनुमति देकर राहत प्रदान की है। हाईकोर्ट ने जैन के खिलाफ बेनामी एक्ट के तहत सभी कार्यवाही बंद कर दी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका की अनुमति देकर राहत प्रदान की है। हाईकोर्ट ने जैन के खिलाफ बेनामी एक्ट के तहत सभी कार्यवाही बंद कर दी हैं।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ कोर्ट ने मामला ख़ारिज किया। इन्होंने एक ईमानदार आदमी को जबर्दस्ती इतने महीनों से जेल में डाला हुआ है। ये लोग अगर अपना समय फर्जी केस करने के बजाय राष्ट्र निर्माण के कामों में लगाएं तो कितना अच्छा हो!’

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...