नई दिल्ली। अगर आप भी स्पोर्ट्स कार के दीवाने हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल इटली की बेहतरीन स्पोर्ट्स कार बनाने वाली फेरारी कंपनी, 2020 में फेरारी रोमा सुपरकार लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं फेरारी रोमा में क्या है खास…
फेरारी रोमा में होगी ये खासियत
- फेरारी रोमा में 4.0 लीटर का टर्बो V8 इंजन है, जो 620 बीएचपी पावर और 760 एनएम पीक टॉर्क देता है।
- इसका इंजन इंजन 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस है।
- इस सुपरकार के 70 फीसदी पुर्जे बिल्कुल नए तरीके से बनाए हैं।
- इसकी बॉडी और चेसिस को फिर से डिजाइन किया गया है।
- फेरारी रोमा की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में कार सिर्फ 3.4 सेकंड का समय लगाती है।
- यह कार ग्लोबल लेवल पर 2020 में लॉन्च की जाएगी।
- फेरारी रोमा के केबिन में दो सेपरेट सीट्स हैं जो ड्राइवर और पैसेंजर के लिए हैं।
- पीछे के हिस्से में भी दो छोटी सीट्स दी गई हैं। यह जगह लगेज रखने या बच्चों के बैठने के लिए बनाई गई है।
- फेरारी रोमा में लाइट्स का भी ध्यान रखा गया है, इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
- इस कार को यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बनाया गया है।
- फेरारी रोमा के केबिन में 8.4 इंच टचस्क्रीन दिया गया है।
- फेरारी की रोमा कार की कीमत से पर्दा नहीं उठा है।
- इसकी कीमत पहले की कारों की तुलना में कुछ ज्यादा हो सकती है।