1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. कुछ घंटे में बिक गई सारी यूनिट्स, इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए ग्राहक

कुछ घंटे में बिक गई सारी यूनिट्स, इस इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए ग्राहक

इलेक्ट्रिक कार MINI Cooper SE कुछ दिनों में बजार में आ जायेगी। लेकिन ग्राहक इस गाड़ी को लेकर इतने उत्सुक हैं कि दो घंटों में ही इस कार की सभी 30 यूनिट्स बिक गई।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार MINI Cooper SE कुछ दिनों में बजार में आ जायेगी। लेकिन ग्राहक इस गाड़ी को लेकर इतने उत्सुक हैं कि दो घंटों में ही इस कार की सभी 30 यूनिट्स बिक गई। कंपनी ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की है।

पढ़ें :- Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

वर्तमान में मिनी मॉडल रेंज में मिनी 3-डोर हैचबैक, मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैचबैक, मिनी कन्वर्टिबल और मिनी कंट्रीमैन शामिल हैं। ये कंपनी BMW की स्वामित्व वाली कंपनी है। फीचर्स की बात करें तो MINI Cooper SE में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर्स दिए जाएंगे।

इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नाप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगी और इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

बता दें कि मिनी के मुकाबले मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और जैगुआर जैसी लग्जरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार लगभग 1 करोड़ कीमत में आती हैं। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 270 किमी. तक की रेंज देगी। मिनी कूपर SE में 32.6 kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

इसके साथ लगी मोटर 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी दावा कर रही है कि थ्री-डोर कूपर एसई 100 kmph की स्पीड मात्र 7.3 सेकेंड्स में पा लेगी।

पढ़ें :- Kinetic Green Electric Scooter :  काइनेटिक ग्रीन का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट , जानें डिजाइन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...