1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Amarnath Yatra 2022 : श्रद्धालु अब Online कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, घर हुंचेगा प्रसाद

Amarnath Yatra 2022 : श्रद्धालु अब Online कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, घर हुंचेगा प्रसाद

सनातन धर्म के  तीर्थ स्थल बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी)  ने बाबा बर्फानी के भक्तों लिए Online दर्शन, पूजन,हवन की  सुविधा का विस्तार कर रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Amarnath Yatra 2022 : सनातन धर्म के  तीर्थ स्थल बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी)  ने बाबा बर्फानी के भक्तों लिए Online दर्शन, पूजन,हवन की  सुविधा का विस्तार कर रहा है। दुनिया भर में अमरनाथ यात्रा के लाखों भक्तों, जो इस वर्ष यात्रा के लिए नहीं आ सके उन सबको अवसर प्रदान करने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड  Online पूजा की व्यवस्था कर रहा है। यह सुविधा दुनियाभर में बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath) के लाखों भक्तों को एक मामूली शुल्क पर पवित्र गुफा में वर्चुअल यात्रा और पूजा का अवसर प्रदान करेगी।

पढ़ें :- Hanuman Janmotsav 2024 : हनुमान जयंती पर बन रहा है अद्भुत शुभ योग , जानें उपाय और मुहूर्त

भक्त पूजा के बाद प्रसाद भी बुक करा सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भक्तों को श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर जाना होगा। इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी ऑनलाइन पूजा, हवन और प्रसाद बुक किया जा सकता है।

 वर्चुअल पूजा
 दक्षिणा — 1100 रुपये
 श्री अमरनाथ जी की सिक्का समेत प्रसाद की बुकिंग— 1100 रुपये
10 ग्राम चांदी के सिक्के समेत प्रसाद के लिए —2100 रुपये
हवन और प्रसाद के लिए— 5001 रुपये

ऐसी होगी वर्चुअल पूजा
ऑनलाइन पूजा और हवन के लिए मंदिर के पुजारी द्वारा संकल्प लिया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा मंत्रों और श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा।

इस एप्लिकेशन पर होगी वर्चुअल पूजा
इसके लिए भक्तों को Jio मीट एप्लिकेशन के माध्यम के वर्चुअल ऑनलाइन पूजा रूम में प्रवेश मिलेगा। जहां वे ऑनलाइन बाबा अमरनाथ के दर्शन और पूजन कर सकेंगे।

पढ़ें :- 19 अप्रैल 2024 का राशिफलः इन राशि के लोगों को आज मिल सकता है भाग्य का साथ, पढ़ें आपका कैसा रहेगा दिन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...