नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) ने ओनिडा (Onida) के साथ मिलकर भारत में अपना फायर टीवी एडिशन (Fire TV Edition) स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए नई शुरुआत की है। टीवी के 32 इंच वर्ज़न की कीमत 12,999 रुपये होगी जबकि इसके 43 इंच वर्ज़न की कीमत 21,999 रुपये होगी वहीं इस टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। यह 20 दिसंबर से भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होगा।
स्मार्ट टीवी Fire TV की खासियत
- स्मार्ट टीवी Fire TV सॉफ्टवेयर और एक्सपीरियंस के साथ आता है, जो कि टेलिविजन में ही बिल्ट-इन है।
- यह यूजर्स को Fire TV प्लैटफॉर्म पर सपॉर्टेड कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज का एक्सेस देता है, जिसमें ऐमजॉन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब भी शामिल हैं।
- यह टेलिविजन कई ऐप्स और सर्विसेज के कंटेंट की स्ट्रीमिंग के लिए सीधे इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है।
- Fire TV प्लैटफॉर्म, ऐमजॉन फायर टीवी स्टिक 4K के यूजर्स को मिलने वाले फीचर्स जैसा ही है।
- यह टेलिविजन आसानी से आपके मोबाइल के फोटो, विडियो या गेम्स को टीवी स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है।
- इस टेलिविजन में बिल्ट-इन वाई-फाई, 3 HDMI पोर्ट, 1 USB पोर्ट और 1 इयरफोन पोर्ट दिया गया है, जिससे कस्टमर्स टीवी को DTH या केबल सेट टॉप बॉक्सेज से कनेक्ट कर सकें।
- फायर टीवी एडिशन की खासियत है बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और शानदार पिक्चर क्वालिटी।