अंबेडकरनगर। आश्रय पशु स्थल का जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने विधानसभा जलालपुर के ग्राम पटोहां गानेपुर में स्थित गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कियाl इस दौरान मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह, वीडियो, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सदमान अली, ग्राम प्रधान दीप किरण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहेl पशुओं के देखरेख हेतु लगाए गए थे 6 सफाई कर्मी तैनात किए गए थे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाक व दवा रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चरही के ऊपर तत्काल सेड बनाया जाएl इसके साथ-साथ उन्होंने पुराने सैड की मरम्मत कराने का निर्देश दियाl पशुओं को ठंड से बचाव हेतु पुआल का बंदोबस्त कराने का भी उन्होंने निर्देश ग्राम प्रधान व संबंधित को दियाl
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी जानवर ठंड, भूख व दवा के अभाव में मृत्यु पाया जाता है तो पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगीl
रिपोर्ट- अजय तिवारी