अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर के कोतवाली जलालपुर अंतर्गत 8 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने वाला सराहनीय कार्य करते हुए कोतवाली जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरा प्रकरण यह है कि कोतवाली जलालपुर अंतर्गत वाजिदपुर ग्राम सभा में 8 वर्षीय लड़के को प्रदीप यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी शिवम कॉलोनी वाजिदपुर ने लड़के को बहला-फुसलाकर पोखरे पर लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
लड़का जैसे ही चिल्लाने का प्रयास किया उसका मुंह बंद करके उसके साथ जबरन अमानवीय कुकृत्य किया। तत्पश्चात कोतवाली जलालपुर में मुकदमा अपराध संख्या 313 /19 धारा 377 /323 आईपीसी व 3 /4 पाक्सो एक्ट 3(2) वी, एससी एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र राधेश्याम यादव के खिलाफ संगीन मुकदमा दर्ज हुआ ।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामप्रवेश राय एवं इंस्पेक्टर प्रद्युम्न सिंह ने अभियुक्त प्रदीप यादव को 24:12 19 को समय लगभग 5:15 बजे जमालपुर चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार कर इस दरिंदे को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण यादव, कांस्टेबल नीलेश मौर्या ,रविंद्र पाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अजय तिवारी