HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका ने कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, पाकिस्तान को रास नहीं आई बात

अमेरिका ने कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, पाकिस्तान को रास नहीं आई बात

By Manali Rastogi 
Updated Date

वॉशिंगटन/इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान को अमेरिका की बात बुरी लग गई है, जिसके बाद उसने इस बात का विरोध भी किया। दरअसल, हाल ही में जो बाइडेन प्रशासन ने कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया, जिसके बाद से पाकिस्तान अमेरिका के इस बयान से भड़क गया। बता दें, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो भारत के जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सुविधा शुरू होने का स्वागत करते हैं।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

इसके बाद पाकिस्तान ने इस ट्वीट पर गहरी निराशा जाहिर की। ऐसे में पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के दर्जे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा विवादित माना गया है, ऐसे में यह जिक्र असंगत है।’ यही नहीं, अब तो इस मामले में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी कूद पड़े हैं।

पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में ,  प्रयास जारी है

इसी क्रम में शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्‍मीर में जमीनी हकीकत को बाइडेन प्रशासन को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इसके साथ कुरैशी ने कश्‍मीर मुद्दे को लेकर दुनिया से अपील की और कहा कि इसका शांतिपूर्वक समाधान होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मूलाधिकारों की बात तो बाइडेन प्रशासन करता है, लेकिन वो कश्‍मीर में जमीनी हकीकत को अनदेखा कर रहा है। आपको बता दें कि पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...