नई दिल्ली। अमेरिका के कोलोरैडो में क्रिसमस से ठीक दो दिन पहले एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने बैंक में लूटपाट की। इसके बाद उसने सारे डॉलर को एक बाजार के बीच हवा में उछाल दिया। उसने डॉलर उछालते हुए लोगों को क्रिसमस की बधाईयां भी दी। कोलोरैडो पुलिस ने बताया कि डेविड वायने ओलिवर नामक व्यक्ति ने सोमवार को एकेडमी बैंक में हथियार दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया और लूटपाट की। वह करीब हजारों डॉलर लेकर फरार हो गया।
65 साल के डेविड वायन ओलिवर नाम के शख्स को बाद में एक कॉफी शॉप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा आरोपी ने बैंक में घुसकर गोली मारने की धमकी दी और बड़ी रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस ने यह नहीं बताया कि आरोपी ने बैंक से कितनी रकम लूटी थी। लोकल टीवी चैनल केकेटीवी ने बताया था कि ओलिवर को बैंक से बैग लेकर निकलते हुए देखा गया था।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपी हजारों डॉलर सड़क पर उड़ाने के बाद कॉफी शॉप के समाने बैठकर पुलिस का इंतजार करने लगा। पुलिस के मुताबिक ओलिवर ने यह चोरी अकेले ही की। बताया जा रहा है कि लोगों ने सड़क से डॉलर उठाकर बैंक को वापस कर दिए।