नई दिल्ली। नए साल के मौके पर अमेरिका की स्ट्रैटेजिक कमांड के एक ट्वीट पर विवाद हो गया, इसके चलते उन्हें न सिर्फ ट्वीट हटाना पड़ा बल्कि माफी भी मांगनी पड़ी। अमेरिका की स्ट्रैटेजिक कमांड ने नववर्ष के अवसर पर टाइम्स स्क्वायर पर पारंपरिक क्रिस्टल बॉल से भी बड़ा कुछ गिराने के लिए तैयार होने संबंधी अपने ‘अनुचित’ मजाक को लेकर सोमवार (31 दिसंबर) को माफी मांगी।
दरअसल, सेना ने ट्वीट करके कहा था कि वह नए साल में टाइम्स स्क्वेयर पर पारंपरिक क्रिस्टल बॉल गिराई जाती है। अगर जरूरत पड़ी तो हम ‘इससे भी बहुत बड़ा’ कुछ गिराने के लिए तैयार हैं। सैन्य बल ने ट्विटर पर एक विडियो जारी किया था जिसमें बी-2 बमवर्षक बम गिरा रहा था। इस विडियो के साथ संदेश लिखा गया था, ‘यदि कभी जरूरत पड़ी, तो हम इससे कुछ बहुत, बहुत बड़ा भी गिराने के लिए तैयार हैं।’
बता दें कि ‘स्ट्रैटेजिक कमांड’ का नारा है कि‘शांति हमारा पेशा है।’ सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को लेकर आलोचनाओं का शिकार होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया था। फिर सैन्य बल ने ट्वीट के जरिए ही माफी मांगी।
Our previous NYE tweet was in poor taste & does not reflect our values. We apologize. We are dedicated to the security of America & allies.
— US Strategic Command (@US_Stratcom) December 31, 2018
पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, सीधे पहुंचाएगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
अगले ट्वीट में सैन्य बल ने कहा, ‘नए साल की पूर्व संध्या पर हमारा पहले किया गया ट्वीट सही नहीं था और यह हमारे मूल्यों को नहीं दर्शाता। हम माफी मांगते हैं। हम अमेरिका और सहयोगियों की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं।’