1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को एक बार फिर बिना किसी प्रोटोकाल के अचानक अमेठी पहुंची है। इसके बाद कोविड काल में दिवंगत हुए पार्टी नेताओं के घर पहुंच कर उन्हें संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया है। साथ ही अधिकारियों को बेहतर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को एक बार फिर बिना किसी प्रोटोकाल के अचानक अमेठी पहुंची है। इसके बाद कोविड काल में दिवंगत हुए पार्टी नेताओं के घर पहुंच कर उन्हें संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया है। साथ ही अधिकारियों को बेहतर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

महीने भर में दूसरी बार पहुंची स्मृति ईरानी

कोरोना की दूसरी लहर में लोग निकलने से परहेज कर रहे हैं। ज्यादातर संचार माध्यमों के जरिये लोगों को दिशा -निर्देश देकर लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। लेकिन इन सबसे अलग केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना किसी प्रोटोकॉल के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक अपने करीबी सहयोगियों के साथ बाजार शुकुल ब्लॉक के पूरे रघ्घू शुक्ल गांव पहुंचकर स्मृति ईरानी कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार से मिलीं और शोक जताया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ल भी उनके साथ रहे। वहां से निकलने के बाद वे इसी ब्लाक के पूरे सुचित शुक्ल महोना पहुंची जहां संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे दिवंगत विजय शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की। परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों विजय शुक्ल और उनकी पत्नी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी।

यहां से निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर मे कोविड अस्पताल हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर संबंधित अधिकारियो के साथ समीक्षाकर स्वास्थ्य सुविधाओ को और सुदृढ़ करने तथा कोविड टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह,सीडीओ अंकुर लाठर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें :- जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...