मुंबई: बॉलीवुड फिल्म मेकर कारण जौहर सुशांत सिंह केस के चलते विवादों से घिरे हुए हैं इसके बावजूद कारण काफी समय से ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं है और ये सब कंगना रनौत के द्वारा उनकी ट्रोलिंग के बाद शुरु हुआ था। लेकिन हाल ही में करण जौहर का एक ट्वीट सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, कि ये मौका था महात्मा गांधी के जयंती का और इस मौके पर करण जौहर ने देश के प्रधानमंत्री को एक खास पत्र लिखा है। गांधी जी की जय़ंती और देश की आजादी कि 75 साल पूरे होने पर करण जौहर ने बॉलीवुड और योजनाओं को लेकर पीएम मोदी को ये पत्र लिखा था।
इस पत्र मे करण जौहर ने लिखा है कि- हमारी फिल्म इंडस्ट्री स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर काफी खुश है और इसपर एक बड़ा जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। इस समय वो प्रयास कर रहे हैं कि वो भारत की वीरता, मूल्यों और संस्कृति के बारे में कंटेंट लोगों के सामने लाएं।
Honourable PM @narendramodi ji…we are humbled & honoured to curate stories of our great nation whilst we celebrate 75 years of India’s independence @RajkumarHirani @aanandlrai @ektarkapoor #SajidNadiadwala #RohitShetty #DineshVijan #ChangeWithin #IndianFilmFraternity @PMOIndia pic.twitter.com/zypmyRf2Qg
— Karan Johar (@karanjohar) October 2, 2020
पढ़ें :- Akshay Kumar और Rohit Shetty में हुई घमासान फाइट, कैटरीना बोली- FALLOUT
इसके अलावा उनका कहना था कि रचनात्मक और कुछ अलग कंटेंट के साथ हम सभी लोग सामने आ रहे हैँ। करण जौहर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होने एक और ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होने अपनी बात कहते हुए फिल्म निर्माता करण ने राजकुमार हिरानी, एकता कपूर, आनंद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी और दिनेश विजन को इस पोस्ट में टैग किया था।