1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अजान विवाद के बीच ​डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की हर तरफ हो रही है तारीफ, जानिए मामला

अजान विवाद के बीच ​डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की हर तरफ हो रही है तारीफ, जानिए मामला

देश भर में लाउडस्पीकर से आजान को लेकर विवाद चल रहा है। महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर आजान के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने ऐसा काम किया है, जिसकी हर तरफ तारिफ हो रही है। डिप्टी सीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। देश भर में लाउडस्पीकर से आजान को लेकर विवाद चल रहा है। महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर आजान के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने ऐसा काम किया है, जिसकी हर तरफ तारिफ हो रही है। डिप्टी सीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

दरअसल, ये तब हुआ जब डिप्टी सीएम ने आजान के समय अपना भाषण बीच में रोक दिया। बता दें कि, बुधवार को ब्रजेश पाठक लखनऊ के इंदिरानगर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल

वह कार्यकर्ताओं के बीच मंच से भाषण दे रहे थे। इस बीच अजान की शुरूआत हो गई। अजान सुनते ही ब्रजेश पाठक ने अपना भाषण बीच में रोक दिया। वह चुपचाप खड़े हो गए। अजान समाप्त होने के बाद ही उन्होंने अपनी बात पूरी की।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो उस समय आया जब देश के कई हिस्सों में लाउडस्पीकर से अजान का विरोध चल रहा है। अजान के समय लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...