1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Amit Shah in Uttarakhand: अमित शाह बोले-PM मोदी उत्तराखंड को संवारने में जुटे हैं

Amit Shah in Uttarakhand: अमित शाह बोले-PM मोदी उत्तराखंड को संवारने में जुटे हैं

Amit Shah in Uttarakhand: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंचे और चुनाव का आगाज किया। इस दौरान गृहमंत्री ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना (Ghasiyari Kalyan Yojana) का भी शुभारंभ किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Amit Shah in Uttarakhand: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंचे और चुनाव का आगाज किया। इस दौरान गृहमंत्री ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना (Ghasiyari Kalyan Yojana) का भी शुभारंभ किया।

पढ़ें :- राजू पाल हत्याकांड में 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, सातवें को चार साल की सजा

उन्होंने कहा कि, देवभूमि में पहाड़ की चोटियों पर विपरित परिस्थितियों में बहनों और माताओं को जानवरों के लिए चारा लाना होता है लेकिन अब घसियारी योजना से इन मताओं और बहनों की समस्या खत्म हो जाएगी। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) उत्तराखंड (Uttarakhand) को संवारने में जुटे हुए हैं।

उत्तराखंड (Uttarakhand)  में फिर भाजपा (BJP) की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की राह पर चल रहा है। उत्तराखंड ने पिछले चार वर्षों में समग्र विकास देखा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 से पहले चुनाव के दौरान की गई घोषणाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ था। कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है और इनका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है।

पढ़ें :- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा, बांदा सीजीएम ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...