बॉलीवुड महानायक के लदले सरताज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की फिल्म दसवीं आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस के साथ साथ उनके पिता अमिताभ (Amitabh Bachchan) का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे की फिल्म दसवीं (movie dashvin) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म और अभिषेक को लेकर पोस्ट कर रहे हैं।
Bollywood news: बॉलीवुड महानायक के लदले सरताज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की फिल्म दसवीं आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस के साथ साथ उनके पिता अमिताभ (Amitabh Bachchan) का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे की फिल्म दसवीं (movie dashvin) का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म और अभिषेक को लेकर पोस्ट कर रहे हैं।
इसके साथ ही वह अभिषेक के पोस्ट्स में भी खूब कमेंट करते हैं। अब बिग बी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें एक बिल्डिंग में अभिषेक की फिल्म दसवीं का पोस्टर लगा है। ये फोटो मुंबई के बांद्रा की है। वैसे ये फोटो किसी फैन ने बिग बी को शेयर की और बिग बी ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- झूठ का पुतला है वो... मैंने अपना खून दिया उसे मै हर कोर्ट में जाउंगी..., राखी ने पति को लेकर दिया बड़ा बयान
फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘बड़ा बड़ा शहर में, अपुन का बड़ा बड़ा फोटो लगता है – गंगाराम चौधरी !!! अमर अकबर एंथनी का डायलॉग, यहां लग गया। मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे ” ~ हरिवंश राय बच्चन’।
बिग बी ने आगे लिखा, अभिषेक मेरे उतराधिकारी, मेरे प्राइड, तुम पर मुझे गर्व है। बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा ने इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है।
T 4243 – जी हाँ हुज़ूर, मैं करता हूँ : बधाई, प्रचार, मंगलाचार !!!
क्या कर लोगे ~ ??पढ़ें :- Rakul Preet Singh pic: ऑरेंज टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, आपने देखा क्या ?
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2022
इसके अलावा बिग बी ने एक ट्वीट भी किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इसमें बिग बी कहते हैं कि हां मैं कर रहा हूं प्रचार, क्या कर लोगे। बिग बी ने दरअसल बिना किसी का नाम लिए और बिना किसी के रिप्लाई बस एक ट्वीट किया, जी हां हुजूर, मैं करता हूं, बधाई, प्रचार, मंगलाचार, क्या कर लोगे?