नई दिल्ली। मराठा साम्राज्य के वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज की आज 372वीं जयंती है। वर्ष 1674 में शिवाजी महाराज ने ही पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी, उन्होंने कई साल तक औरंगजेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया। वहीं, छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बेहद खास ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’, यह शब्द नहीं, मंत्र है।’
T 3446 – 'छत्रपति शिवाजी महाराज', यह शब्द नहीं, मंत्र है। सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है। वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे। उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है।
छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती शत् शत् नमन।#ShivajiMaharaj #ChhatrapatiShivajiMaharaj pic.twitter.com/xtukepcFE8— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
अमिताभ बच्चन ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है। वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे। उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।’ अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।