पंजाबी फेमस सिंगर अमृत मान (Amrit Maan) के गाने युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। अब अमृत मान (Amrit Maan) ने एक और लोकप्रिय पंजाबी सिंगर और शिप्रा गोयल (Shipra Goyal) के साथ मिलकर अपना एक नया गाना Burberry रिलीज कर दिया है।
Amrit Mann New Song Burberry Release: पंजाबी फेमस सिंगर अमृत मान (Amrit Maan) के गाने युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। अब अमृत मान (Amrit Maan) ने एक और लोकप्रिय पंजाबी सिंगर और शिप्रा गोयल (Shipra Goyal) के साथ मिलकर अपना एक नया गाना Burberry रिलीज कर दिया है।
यह गाना आज 19 दिसंबर 2022 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही गाना तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को शिप्रा और अमृत की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।
कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह कोलैबोरेशन काफी शानदार रहा है। दोनों की जोड़ी ने यूट्यूब पर कमाल कर दिया है। इस गाने को Speed Records यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के लिरिक्स खुद अमृत मान ने ही लिखे हैं। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप इस गाने को सुन सकते हैं।