1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Amrita Singh Birthday Special: सैफ की पहली पत्नी अमृता उन्हें देती थी गालियां, खुद किया बड़ा खुलासा

Amrita Singh Birthday Special: सैफ की पहली पत्नी अमृता उन्हें देती थी गालियां, खुद किया बड़ा खुलासा

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) आज अपना 65वां जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अमृता सिंह (Amrita Singh) का जन्म 9 फ़रवरी 1958 को हदाली, पाकिस्तान में हुआ था. सैफ और अमृता का डाइवोर्स 2005 में हो गया था. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Amrita Singh Birthday Special: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) आज अपना 65वां जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अमृता सिंह (Amrita Singh) का जन्म 9 फ़रवरी 1958 को हदाली, पाकिस्तान में हुआ था. सैफ और अमृता का डाइवोर्स 2005 में हो गया था.

पढ़ें :- SRK ने शेयर इरफान पठान के बेटे का वीडियो किया शेयर, कहा- छोटा पठान

आपको बता दें, अब एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे सैफ अपनी शादीशुदा जिंदगी का दर्द बताते हुए दिख रहे है। सैफ इसमें कह रहे है कि “क्यों आपको बार-बार आपकी औकात याद दिलाई जाती है. ताने, रुड बिहेवियर से मां-बहन की गालियां तक, मैंने सब कुछ बर्दास्त किया है. अब (तलाक के बाद) अच्छा महसूस कर रहा हूं.’

आपको बता दें कि सैफ ने अपने से 12 साल बड़ी अमृता से अपने मां-पिता के खिलाफ़ जाकर 1991 में शादी की थी. दोनों के एक बेटा इब्राहिम और एक बेटी सारा है.

बताया जाता है कि सैफ की जिंदगी में रोज़ा नाम की लड़की आ जाने से दोनों में अनबन शुरू हो गई और रिश्ता तलाक पर जाकर खत्म हुआ. तलाक के बाद अमृता ने सैफ आर एलिमनी ना देने का आरोप लगाया था.

पढ़ें :- Kangana Ranaut Birthday Special: अपनी इस जिद्द के कारण दादा जी थप्पड़ खा चुकी हैं कंगना रनौत

हालांकि इस पर सफाई देते हुए सैफ कह चुके है कि “मुझे अमृता को 5 करोड़ देने थे, इसमें में ढाई करोड़ दे चूका हूं. इसके अलावा मैं 1 लाख रूपये प्रति माह की राशी अलग से दे रहा हूं और ये तब तक देता रहूंगा जब तक कि इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता. मैं कोई शाहरुख़ खान नहीं हूँ मेरे पास इतने पैसे नहीं है.”

सैफ इस इंटरव्यू में आगे बात करते हुए कह रहे है “मैंने उससे वादा किया है कि मैं उसे बाकी के पैसे भी चूका दूंगा। मैं अपनी वाइफ की रिस्पेक्ट करता हूँ. मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है. जब भी मैं उसकी तस्वीर देखता हूं, तो मुझे रोना आ जाता है। मुझे मेरे बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं है। क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई महिला थी जो बच्चों को उनकी माँ के खिलाफ भड़का सकती थी.”

सैफ आगे बताते है कि आज मेरे बच्चे अमृता के पैरेंट्स और नौकरों के साथ रह रहे है. जबकि अमृता टीवी सीरियल में काम कर रही है। उसे ये सब करने की क्या जरुरत है मैं अपनी फैमिली को सपोर्ट करने की हैसियत रखता हूं. मैं मरते दम तक उनकी मदद करूंगा. मैंने स्टेज शोज, एड्स और फिल्मों से जो कमाई की है वह बच्चों के लिए ही तो है। हमारा बंगला अमृता और बच्चों के लिए है.

पढ़ें :- जब Mahira Khan ने की शाहरुख की तारीफ, भड़के पाक सांसद बोले- मेंटल प्रॉब्लम है...

इस इन्टरव्यू से साफ़ जाहिर होता है कि उस वक्त सैफ और अमृता के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. सैफ और अमृता ने अपनी 13 साल की शादीशुदा जिंदगी को 2004 में ख़त्म कर दिया. लेकिन अब सैफ करीना कपूर के साथ साल 2012 में अपना घर बसा चुके है, जिनका अभी हाल ही में एक बेटा भी हुआ है. वहीं अमृता आज भी सिंगल है और अपने बच्चों की परवरिश कर रही है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...