नई दिल्ली। भारत—चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर शनिवार कमांडर स्तर की वार्ता मोल्डो में चल रही है। वहीं, इस बीच अमूल ने अपने ट्विटर अकाउंट से चीन के कदम को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। अमूल के इस कदम के बाद उसके ट्विटर अकाउंट को ब्लाक कर दिया गया है। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर गुस्सा जाहिर की है।
अमूल ने चाईना मिलिट्री का संदर्भ देते हुए एक क्रिएटिव पोस्ट किया था- ‘एग्जिट द ड्रैगन’। इस क्रिएटिव के कैप्शन में अमूल ने कैंपन चलाते हुए लिखा था- About the boycott of Chinese products… अमूल टॉपिकल में लाल और सफेद ड्रेस पहनी आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया।
#Amul Topical: About the boycott of Chinese products… pic.twitter.com/ZITa0tOb1h
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 3, 2020
इसके पीछे चीनी वीडियो-शेयरिंग मोबाइल एप टिकटॉक का लोगो भी देखा जा सकता है। इसके अलावा इस क्रिएटिव में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि अमूल ‘Made In India’ ब्रैंड है और इसका फोकस पीएम नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर’ मुहिम पर है। अमूल का अकाउंट ब्लाक करने पर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।