बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस मॉडल अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) एक फैशन आइकन हैं, और इसका सबूत है उनकी ये लेटेस्ट फोटोज़, जिनमें वो बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। हाल ही में अमायरा (Amyra Dastur) ने अपने लुक से फैन्स को हैरान कर दिया है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये तस्वीरें।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस मॉडल अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) एक फैशन आइकन हैं, और इसका सबूत है उनकी ये लेटेस्ट फोटोज़, जिनमें वो बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। हाल ही में अमायरा (Amyra Dastur) ने अपने लुक से फैन्स को हैरान कर दिया है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये तस्वीरें।
आपको बता दे, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने फैशन डिजाइनर हाउस लेबल अर्शी सिंघल (Arshi Singhal) के लिए म्यूज़ की भूमिका निभाई और तस्वीरों के लिए एक गोल्डन लहंगा सेट को चुना। अमायरा दस्तूर के इस लहंगा सेट में एक गोल्डन लॉन्ग लहंगा (golden long lehenga) और स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- First song of film 'Selfie' released: एक बार फिर 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में नजर आये अक्की, रिलीज हुआ सॉन्ग
अमायरा (Amyra Dastur) ने अपने इस लुक को व्हाइट स्टोन्स वाले गोल्ड चोकर, एक लटकन और मांगटीका और एक स्टेटमेंट नोज़ रिंग के साथ एक्सेसराइज़ किया। अमायरा ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन दिया – द प्रिंसेस डायरीज़।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ये रियल कपल जल्द पर्दे पर करते नजर आयेंगे रोमांस, खुद किया बड़ा खुलासा
हेयर स्टाइलिस्ट कृष्णा द्वारा स्टाइल की गई, अमायरा ने अपने बालों को लहराते हुए कर्ल में खुला छोड़ दिया और कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज़ दिए।मेकअप आर्टिस्ट शिवांगी उपाध्याय की मदद से, अमायरा ने न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी आईलैशेस, कंटूरेड गाल और सॉफ्ट रेड लिपस्टिक के शेड के साथ खुद को तैयार किया।
View this post on Instagram