Anantnag Encounter: कश्मीर में अनंतनाग जिले (Anantnag district) के कोकरनाग के गडूल के जंगलों में लगातार तीसरे दिन भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन (Army Operation) जारी है। सेना ने लश्कर के दो आतंकियों घिर रखा है। उन पर क्वाडकॉप्टर और ड्रोन के जरिये भी नजर रखी जा रही है। इसी बीच मुठभेड़ में जख्मी एक और जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं, दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Anantnag Encounter: कश्मीर में अनंतनाग जिले (Anantnag district) के कोकरनाग के गडूल के जंगलों में लगातार तीसरे दिन भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन (Army Operation) जारी है। सेना ने लश्कर के दो आतंकियों घिर रखा है। उन पर क्वाडकॉप्टर और ड्रोन के जरिये भी नजर रखी जा रही है। इसी बीच मुठभेड़ में जख्मी एक और जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं, दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंतनाग के कोकरनाग के गडूल के जंगलों में छिपी आतंकियों को मार गिराने के में ऑपरेशन पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाला है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में जहां आतंकी छिपे हो सकते हैं, उस स्थान को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए। सेना ने उजैर खान (Uzair Khan) सहित लश्कर के दो आतंकवादियों (Lashkar terrorists) को घेरा हुआ है। इससे पहले, सेना ने गुरूवार सुबह करीब छह बजे दोबारा आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।
गौरतलब है कि कोकरनाग के गडूल के जंगलों में आतंकवादी गतिविधियों के इनपुट पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त पार्टी ने बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान जंगल में छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसमें सेना की 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन हुमायूं भट शहीद हो गए थे।