मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म रिलीज़ से पहले ही अनन्या पांडे के एक डांस वीडियो ने धूम मचा दी। वीडियो में अनन्या ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं। अनन्या पांडे इस वीडियो में कमाल का डांस कर रही हैं फैंस को उनका यह डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
अनन्या पांडे ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उनके इस वीडियो को अब तक 22 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इससे पहले भी अनन्या पांडे के वीडियो वायरल हुए थे। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू टाइगर श्रॉफ के अपोडिट किया था। दोनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म से तारा सूतारिया ने भी डेब्यू किया था।
बता दें कि बॉलीवुड में ‘पति पत्नी और वो’ अनन्या पांडे की दूसरी फिल्म है, जिसमें उनके साथ कार्तिक (Kartik Aaryan) आर्यन और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है यह फिल्म 1978 में आई पति पत्नी और वो का रीमेक है।