1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Andhra Pradesh News: अब आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी विशाखापट्टनम, CM जगन मोहन रेड्डी ने किया ऐलान

Andhra Pradesh News: अब आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी विशाखापट्टनम, CM जगन मोहन रेड्डी ने किया ऐलान

अब राज्य की राजधानी विशाखापट्टनम होने जा रही है। मुख्यमंत्री दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है। आने वाले महीनों में मैं विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब राज्य की राजधानी विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) होने जा रही है। मुख्यमंत्री दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है। आने वाले महीनों में मैं विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में शिफ्ट हो जाऊंगा।

पढ़ें :- Padma Award 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित , कुमार मंगलम बिड़ला को पद्मभूषण

दरअसल, 2014 में तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग किए जाते वक्त हैदराबाद को 10 साल के लिए दोनों राज्यों की साझाा राजधानी घोषित किया गया था। यह समयावधि पूरी होने के बाद में हैदराबाद को तेलंगाना को सौंपे जाने का निर्णय हुआ। ऐसे में आंध्र प्रदेश को 2024 से पहले ही राजधानी का ऐलान करना था।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं … मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूं।रेड्डी ने विदेशी और घरेलू निवेशकों से आग्रह किया कि वे हमारे पास आएं और देखें कि आंध्र प्रदेश राज्य में व्यापार करना कितना आसान है।

 

पढ़ें :- Corona virus की ताजा रिपोर्ट से मचा हड़कंप, पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, पांच राज्यों ने बढ़ाई सरकर की चिंता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...