एटा। यूपी के एटा में करवा चौथ की खरीददारी करने गई एक महिला ने युवती की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवती ने महिला को आंटी कह दिया, जिसके कारण वह भड़क गयीं। देखते ही देखते वहां पर बवाल हो गया। बवाल बढ़ते ही खरीदारी छोड़कर युवती की सरेराह पिटाई करनी शुरू कर दी।
बीच बाजार में युवती को जमकर पीटा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह दोनों को अलग कराया। बता दें कि, करवा चौथ की खरीददारी को लेकर काफी चहल पहल है। बाबूगंज बाजार में कुछ पिछले दिनों हुई मारपीट के बाद काफी संख्या में पुलिस तैनात रहती है। सोमवार देर शाम एक दुकान पर खरीददारी करने के लिए कई महिलाएं खड़ी थी।
तभी एक लड़की ने एक महिला काे आंटी जी कह दिया। इतना सुनते ही वह भड़क गई। खरीददारी छोड़कर वह मारपीट पर उतारू हो गई। लड़की को बाल पकड़ पकड़ की पिटाई की। वहां मारपीट के बाद भगदड़ सी हो गई। मारपीट होते देख महिला पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो दोनों को किसी तरह अलग किया। दोंनों महिलाओं को अलग कर पूछा तो पता चला कि युवती ने एक महिला को आंटी कह दिया था।