टीवी फेमस और सोशल मीडिया स्टार कही जाने वाली सेंशन गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आज अपना 23 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का जन्म 3 नवंबर 1999 में दिल्ली में हुआ था.
Anjali Arora Birthday Special: टीवी फेमस और सोशल मीडिया स्टार कही जाने वाली सेंशन गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आज अपना 23 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का जन्म 3 नवंबर 1999 में दिल्ली में हुआ था.
आपको बता दें, अपने बर्थडे के ख़ास मौके पर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने बीती रात दोस्तों को बर्थडे पार्टी दी, जहां उन्होंने खूब मस्ती की।
अंजलि की बर्थडे पार्टी में उर्फी जावेद सहित कई और सेलेब्स शुमार हुए, जहां उन्होंने धमाल किया. अंजलि के बर्थडे पार्टी के इनसाइड फोटोज सामने आए हैं, जहां वो काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
बीती रात अंजलि अरोड़ा ने मुंबई के HEX-HIGH ENERGY XPERIENCE Lounge Bar में दोस्तों को प्री बर्थडे पार्टी दी। इस खास मौके पर उर्फी जावेद, निशा रावल, समीक्षा सुद, पारस कलनावत, उमर रियाज, अली मर्चेंट, जीशान खान और विनीत कक्कड़ सहित कई अन्य सेलेब्स शुमार रहे। अंजलि की पार्टी में सभी सेलेब्स ने खूब मस्ती की।
अंजलि की बर्थडे पार्टी के इनसाइड फोटोज में वो एक ओर जहां काफी खूबसूरत दिख रही हैं तो दूसरी ओर काफी मस्ती करती भी दिख रही हैं। लाल गाउन में 23 की हो चुकीं अंजलि दिलकश लग रही थीं। अंजलि ने पार्टी में केक कट किया, खूब मस्ती और ढेर सारा डांस किया। सोशल मीडिया यूजर्स भी अंजलि के लुक की तारीफ कर रहे हैं।