टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अंकिता (Ankita Lokhande) का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था. अंकिता टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार हैं.
Ankita Lokhande Birthday Special: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अंकिता (Ankita Lokhande) का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था. अंकिता टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार हैं.
आपको बता दें, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के जन्मदिन पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के साथ रिश्ते को भी याद किया जाता है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ते के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और प्यार हो गया. सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं. सुशांत सिंह अंकिता लोखंडे के साथ 6 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे.
इतना ही नहीं दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक भी कर दिया था. हालांकि बाद में परिस्थितियां बदल गईं और किस्मत को कुछ ही मंजूर था. सुशांत ने फिल्मों का रुख किया और देखते ही देखते बड़े स्टार बन गए. वहीं अंकिता टीवी में ही रह गईं. दोनों के बीच आई रिश्तों में कड़वाहट के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे साल 2009 में आए सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे. इस सीरियल में अंकिता और सुशांत ने अर्चना और मानव के लीड किरदार निभाए थे. सीरियल में भी दोनों लवर्स थे. सेट पर दोनों की पहले तो बिल्कुल नहीं बनती थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
View this post on Instagram
फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. सुशांत सिंह ने एक दिन अंकिता को प्रपोज कर दिया. अंकिता ने भी सुशांत को हां कह दिया. कुछ ही समय के बाद दोनों एक साथ लिवइन में रहने लगे. करीब 6 सालों तक साथ में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
My favourite actor Ankita Lokhande mam and Sushant Singh Rajput sir 😍😍😍 @anky1912 pic.twitter.com/rd1cEF1t43
पढ़ें :- Casting Couch को लेकर Nayantara ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मुझे इसका सामना करना पड़ा था
— Amit Joshi (@AmitJos50126253) September 2, 2020
सीरियल के खत्म होने के बाद सुशांत सिंह को फिल्मों में ब्रेक मिल गया. सुशांत की फिल्म काई पो चे से उन्हें काफी पहचान मिली और फिल्मों में काम मिलने लगा. इसके बाद सुशांत देखते ही देखते बड़े स्टार बन गए. वहीं अंकिता टीवी सारियल्स में ही काम करती रहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की फीमेल फैन फॉलोइंग को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे. हालांकि सुशांत यह बात मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी बताई थी कि अंकिता काफी सपोर्टिव हैं और उन्हें यही बात अंकिता की सबसे ज्यादा पसंद है.