फिल्म 'थप्पड़' फेम एक्टर अंकुर राठी (Ankur Rathi) अपनी मंगेतर अनुजा जोशी (Anuja Joshi) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 15 जून को रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी के बीच 'ब्रिडगर्टन' (bridgerton) स्टाइल में शादी के बंधन में बंधे।
Ankur – Anuja marriage: फिल्म ‘थप्पड़’ फेम एक्टर अंकुर राठी (Ankur Rathi) अपनी मंगेतर अनुजा जोशी (Anuja Joshi) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 15 जून को रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी के बीच ‘ब्रिडगर्टन’ (Bridgerton) स्टाइल में शादी के बंधन में बंधे।
आपको बता दें, कपल की इनसाइड वेडिंग फोटोज (Inside Wedding Photos) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अंकुर और अनुजा (Ankur and Anuja) की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी (Turmeric-Mehndi Ceremony) से लेकर शादी तक की झलकियां देखने को मिल रही है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-‘गुलाबी शरारा’ पर टीचर ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमें भी इस स्कूल में चाहिए एडमिशन
कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रहा है। एक्टर घोड़ी पर चढ़कर अपने दुल्हनिया को लेने पहुंचे। कपल की शादी खूब धूमधाम से हुई।
View this post on Instagram
बता दें, अंकुर और अनुजा (Ankur and Anuja) पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिर अब उन्होंने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है।
View this post on Instagram
वहीं काम की बात करें तो अंकुर राठी ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज'(Four more shots please), ‘अनदेखी’ जैसे वेब शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं, अनुजा भी पेशे से एक्ट्रेस हैं, वो ‘हैलो मिनी’ में काम कर चुकी हैं और वर्तमान में इंगलिश मेडिकल ड्रामा ‘द रेसिडेंट’ (English medical drama ‘The Resident’) पर काम कर रही हैं।