1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ankur -Anuja marriage: एक्ट्रेस अंकुर -अनुजा ने ब्रिडगर्टन स्टाइल में की शादी, इनसाइड वेडिंग फोटोज हुई वायरल

Ankur -Anuja marriage: एक्ट्रेस अंकुर -अनुजा ने ब्रिडगर्टन स्टाइल में की शादी, इनसाइड वेडिंग फोटोज हुई वायरल

फिल्म 'थप्पड़' फेम एक्टर अंकुर राठी (Ankur Rathi) अपनी मंगेतर अनुजा जोशी (Anuja Joshi) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 15 जून को रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी के बीच 'ब्रिडगर्टन' (bridgerton) स्टाइल में शादी के बंधन में बंधे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ankur – Anuja marriage: फिल्म ‘थप्पड़’ फेम एक्टर अंकुर राठी (Ankur Rathi) अपनी मंगेतर अनुजा जोशी (Anuja Joshi) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 15 जून को रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी के बीच ‘ब्रिडगर्टन’ (Bridgerton) स्टाइल में शादी के बंधन में बंधे।

पढ़ें :- Taylor Swift Show Tickets : टेलर स्विफ्ट के एरास टूर ने ग्रॉस टिकट बिक्री में अरबों डॉलर का आंकड़ा पार, पहला टूर बनकर म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरा

आपको बता दें, कपल की इनसाइड वेडिंग फोटोज (Inside Wedding Photos) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अंकुर और अनुजा (Ankur and Anuja) की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी (Turmeric-Mehndi Ceremony) से लेकर शादी तक की झलकियां देखने को मिल रही है।


कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रहा है। एक्टर घोड़ी पर चढ़कर अपने दुल्हनिया को लेने पहुंचे। कपल की शादी खूब धूमधाम से हुई।

पढ़ें :- Malavika Jayaram Engagement: कालिदास जयराम की बहन मालविका जयराम ने इस शख्स से रचाई शादी, देखें इनसाइड वीडियो

बता दें, अंकुर और अनुजा (Ankur and Anuja) पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिर अब उन्होंने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है।

वहीं काम की बात करें तो अंकुर राठी ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज'(Four more shots please), ‘अनदेखी’ जैसे वेब शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं, अनुजा भी पेशे से एक्ट्रेस हैं, वो ‘हैलो मिनी’ में काम कर चुकी हैं और वर्तमान में इंगलिश मेडिकल ड्रामा ‘द रेसिडेंट’ (English medical drama ‘The Resident’) पर काम कर रही हैं।

पढ़ें :- Director Aditya Dhar ने की बड़ी घोषणा, द इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा के लीड रोल में नजर आएंगे शाहिद कपूर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...