1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस की एक और प्रतिज्ञा : Priyanka Gandhi बोलीं-किसी भी बीमारी का 10 लाख तक का सरकारी इलाज होगा मुफ्त

कांग्रेस की एक और प्रतिज्ञा : Priyanka Gandhi बोलीं-किसी भी बीमारी का 10 लाख तक का सरकारी इलाज होगा मुफ्त

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के वादों का दौर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)  ने वादा किया है कि यूपी में कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा। बता दें कि पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बाराबंकी में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान कर चुकी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के वादों का दौर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)  ने वादा किया है कि यूपी में कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा। बता दें कि पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बाराबंकी में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान कर चुकी हैं।

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट किया कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है। सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर कोई भी बीमारी हो। उसका 10 लाख तक का सरकारी इलाज फ्री में मिलेगा।

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कीं प्रतिज्ञाएं

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा का ऐलान कर शुरुआत किया था। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाएं बताई थीं। प्रियंका गांधी ने कहा था कि चुनावी घोषणापत्र में अलग से ऐलान किए जाएंगे।

पहली प्रतिज्ञा- हमारी पहली प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर:लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी

तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा

चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार

पांचवीं प्रतिज्ञा- सबका बिजली बिल आधा माफ

छठवीं- परिवार को 25000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी

सातवीं- 2500 में गेहूं- धान, 400 रुपए में खरीदा जाएगा गन्ना

पढ़ें :- राहुल गांधी वीडियो शेयर कर, बोले- परिवर्तन की आहट सुनिए और कांग्रेस को चुनिए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...