1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सनबीम स्कूल में दसवीं की छात्रा संदिग्ध मौत मामले में एक और Video आया सामने

सनबीम स्कूल में दसवीं की छात्रा संदिग्ध मौत मामले में एक और Video आया सामने

अयोध्या के सनबीम स्कूल में दसवीं की छात्रा की संदिग्ध मौत पर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है। शनिवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अयोध्या के सनबीम स्कूल में दसवीं की छात्रा की संदिग्ध मौत पर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है। इस बीच सनबीम स्कूल में छात्रा के छत से गिरने के बाद का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

पढ़ें :- Ayodhya Ramlala Surya Tikal : आज रामनवमी पर भगवान रामलला का होगा सूर्य तिलक, यहां पर देख अलौकिक दृश्य

जिसमें गार्ड छात्रा को अपने कंधे पर उठा कर ले जाते नजर आ रहा है। इस दौरान वीडियो में महिला कर्मी भी नजर आ रही है।शनिवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था। देर शाम पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई।

आपको बता दें पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एसएसपी मुनिराज ने लखनऊ से एफएसएल की उच्चस्तरीय टीम की मांग की है। छात्रा का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। जांच के लिए स्पेशल पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

 

विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने छात्रा की मौत प्रकरण की जांच सोमवार से शुरू कर दी। एसपी सिटी मधुबन सिंह की अगुवाई में टीम दोपहर 2.09 बजे सनबीम स्कूल पहुंची और शनिवार से सील गेट को खोला।

आपको बता दें कि टीम ने स्कूल की उप प्रधानाचार्य व मृतका के परिवारवालों की मौजूदगी में घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्र किए। देर शाम तक हुई जांच में टीम ने स्कूल के गेट से लेकर, प्रधानाचार्य का कक्ष, सीढि़यों और तीसरी मंजिल की जांच की। इस दौरान पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए।

जांच टीम में शामिल सर्विलांस सेल के कर्मियों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर उपलब्ध फुटेज को चेक किया। प्रधानाचार्य के कक्ष में छात्रा से हुई बातचीत व ऊपर जाने से लेकर नीचे गिरने तक के फुटेज को कई बार बारीकी से देखकर छात्रा की मनोदशा को जानने का प्रयास किया। फोरेंसिक टीम ने भी विद्यालय की तीसरी मंजिल (जहां से छात्रा गिरी) और वहां से कार्यालय तक आने वाले रास्तों से कुछ जगह नमूने लिए। पूरी जांच की वीडियोग्राफी भी की गई।

पढ़ें :- Ayodhya News : सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, कानपुर से आए थे दर्शन के लिए

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...