हॉलीवुड स्टार जेसन डेविड फ्रैंक का निधन (Jason David Frank passed away) हो गया। अमेरिकन टेलीविजन सीरीज 'पावर रेंजर्स' (Power Rangers) में ग्रीन रेंजर की भूमिका निभाकर मशहूर हुए जेसन डेविड फ्रैंक (Jason David Frank ) ने 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
Jason David Frank passed away: हॉलीवुड स्टार जेसन डेविड फ्रैंक का निधन (Jason David Frank passed away) हो गया। अमेरिकन टेलीविजन सीरीज ‘पावर रेंजर्स’ (Power Rangers) में ग्रीन रेंजर की भूमिका निभाकर मशहूर हुए जेसन डेविड फ्रैंक (Jason David Frank ) ने 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
एक्टर के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने उनके प्रशंसकों को दी। हालांकि जसन के निधन की क्या वजह है वह क्लियर नहीं हो पाया है, लेकिन उनके निधन से इंडस्ट्री में गम का माहौल छा गया है।
जेसन डेविड फ्रैंक के निधन (Jason David Frank passed away) की खबर सुनकर उनके करीबी दोस्तों यकीन नहीं कर पा रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन पर फैंस और फ्रेंड्स शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
जेसन डेविड फ्रैंक के निधन (Jason David Frank passed away) की पुष्टि करते हुए उनके मैनेजर जस्टिन हंट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमने एक बहुत ही अच्छे इंसान को खो दिया है। इस मुश्किल दौर में हम आपसे ये गुजारिश करते हैं कि आप उनके परिवार और दोस्तों की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।
वह अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से बेहद प्यार करते थे। उन्होंने हम सब बहुत याद करेंगे। 49 साल के एक्टर की मौत की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन द गार्डियन की रिपोर्ट्स की मानें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये इन्डिकेट किया गया है कि जेसन डेविड फ्रैंक ने आत्महत्या की हैं।