1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anupam Kher Birthday Special: शादीशुदा किरण पर आया था अनुपम खेर का दिल, शादी के लिए लगाई थी ऐसी जुगत

Anupam Kher Birthday Special: शादीशुदा किरण पर आया था अनुपम खेर का दिल, शादी के लिए लगाई थी ऐसी जुगत

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट करे रहें हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) का जन्म  7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम (Anupam Kher)  और उनकी पत्नी बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर हिंदी सिनेमा की फेवरेट मां मानी जाती हैं. उन्होंने करीब 34 फिल्मों और 6 टीवी शोज में काम किया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Anupam Kher Birthday Special:  बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट करे रहें हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) का जन्म  7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम (Anupam Kher)  और उनकी पत्नी बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर हिंदी सिनेमा की फेवरेट मां मानी जाती हैं. उन्होंने करीब 34 फिल्मों और 6 टीवी शोज में काम किया है.

पढ़ें :- Jhanvi Kapoo pic: स्टोन ब्लाउज कैरी कर Jhanvi Kapoor ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

आपको बता दें, किरण खेर और अनुपम खेर की जोड़ी बॉलीवुड की चंद रोमांटिक और खूबसूरत जोड़ियों में शुमार है. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ये किरण खेर की पहली शादी नहीं है बल्कि शादी के पांच साल बाद किरण का दिल अनुपम खेर पर आया था.

हम जानते हैं कि आप भी किरण खेर और अनुपम खेर (Anupam Kher) की प्रेम कहानी का दिलचस्प किस्सा जरूर जानना चाहेंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शादीशुदा किरण ने अनुपम खेर (Anupam Kher)  को पाने के लिए आखिर कौन सा कदम उठाया था.

चंडीगढ़ में हुई थी दोनों की मुलाकात

दरअसल किरण खेर और अनुपम खेर (Anupam Kher)  की मुलाकात पहली बार चंडीगढ़ में हुई थी. चंडीगढ़ में दोनों थिएटर का हिस्सा हुआ करते थे. बताया जाता है कि उस दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हुआ करती थी लेकिन उनके दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार जैसा कोई अहसास नहीं था.

पढ़ें :- Karishma Tanna Pic: लेडी बॉस लुक में करिश्मा तन्ना ने शेयर की गॉर्जियस तस्वीरें, आपने देखा क्या?

किरण और अनुपम (Anupam Kher)  के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन दोनों इस बात से बिल्कुल अंजान थे कि एक दिन दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल जाएगी. लेकिन दोनों के दिल में प्यार का अहसास जब जागा तब तक किरण की शादी हो चुकी थी और अनुपम खेर (Anupam Kher)  भी शादीशुदा थे.

शादी के 5 साल बाद पति से हुईं अलग

खबरों के मुताबिक साल 1980 में किरण फिल्मों में काम पाने की तलाश के लिए मुंबई आ गईं. जहां उन्हें गौतम बेदी नाम के एक बिजनेसमैन से प्यार हो गया था. गौतम बेदी और किरण ने शादी कर ली और शादी के बाद किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया.

बताया जाता है कि शादी के बाद किरण को अनुपम खेर (Anupam Kher) से प्यार हो गया और तब दोनों ने एक होने का फैसला किया. जिसके बाद किरण ने अपने पति गौतम बेदी को तलाक दे दिया और अनुपम खेर ने भी किरण से शादी करने के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. जिसके बाद दोनों साल 1985 में शादी के बंधन में बंधे.

पढ़ें :- NMACC Event: इवेंट में अंबानी परिवार के शाही अंदाज ने चुराई लाइमलाइट, कल्चरल सेंटर का हुआ धमाकेदार आगाज़

आपको बता दें कि किरण की पहली शादी से हुए बेटे सिकंदर को भी अनुपम खेर (Anupam Kher)  ने अपना नाम दिया लेकिन किरण और अनुपम (Anupam Kher)  की कोई औलाद नहीं है.

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दो प्रेमी किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाते हैं. शायद यही वजह है कि किरण ने भी अपने प्यार को पाने के लिए अपनी पांच साल पुरानी शादी को एक झटके में तोड़ दिया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...