1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘मां के पल्लू’ को लेकर Anupam Kher ने सुनाई ऐसी कहानी, सुनकर फैंस हुए इमोशल… देखें video

‘मां के पल्लू’ को लेकर Anupam Kher ने सुनाई ऐसी कहानी, सुनकर फैंस हुए इमोशल… देखें video

 बॉलीवुड में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले अनुपम खेर बॉलीवुड के वो अभिनेता है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा अपने घर के किस्से और देश-विदेश में चल रहे मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इसके अलावा वह अक्सर अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिनको लोग काफी पसंद करते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले अनुपम खेर बॉलीवुड के वो अभिनेता है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा अपने घर के किस्से और देश-विदेश में चल रहे मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इसके अलावा वह अक्सर अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिनको लोग काफी पसंद करते हैं।

पढ़ें :- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने अपने एक्टिंग से जीता फैंस का दिल , ऑडिशन हुआ वायरल

अब एक बार फिर से उन्होंने अपनी मां को लेकर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जो सभी को पसंद आ रहा है। इस वीडियो में उनकी मां दुलारी तो नहीं हैं, लेकिन मां के बारे में उन्होंने ऐसी बात की है, जिसको सुनने के बाद फैंस भावुक हो रहे हैं।

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो 

आप देख सकते हैं अनुपम खेर इस वीडियो में मां की साड़ी की पल्लू के बारे में बात कर रहे हैं। अपने इस वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं, ‘एक छोटे से शहर से’। – जरा ये सुनिए! अन्य लोगों के दिलों को छूते हुए, ऐसी ही मां के पल्लू की बात। मां का पल्लू का प्रदूषण, पोछने के काम में था, पर खाने के बाद के पल्लू से पवित्रा का एक खराब था। आंखों में दर्द होने पर मां का पल्लू का अभ्यास करने वाला फूंक मारकर आंख पे आंखों से देखा गया था।

जब बच्चों को बाहर जाना होता है मैं तब मंग की शाही का पल्लू पक्की लो, कमबखते गूगल मैप की किसे जरूरत पड़ेगी। जब तक यह प्रबंध में रखा गया था, तब तक उसका पल्लू काम में रखा गया था जैसे कि भविष्य में आने वाले मौसमों में।’

वहीं आगे वह कहते हैं, ‘आइसिंग में व्यवस्था को दुरुस्त करने और ठंडा करने के लिए है। माँ के पल्लू में धान, धान प्रसाद भी जैसे- तैसे हो। पल्लू में पहनी जाने वाली मां के साथ-साथ-फिरता भी होती है। खराब खराब होने से कुछ पैसे भी मिल रहे थे। बार माँ को अपनी पल्लू में हंसते, शर्माते तो कभी रोते देखा गया है। मेरी मां के पल्लू का, या तार वाला भी कोई भी जानवर होगा। अनिवार्य रूप से माँ का पल्लू एक सुगन्धित महसूस करता था। आज की जनरेशन को मां के पल्लू की इम्पोर्टेंश समझ में आती या नहीं, पर मुझे पूरा यकीन है कि आप में से बहुत से लोगों को यह सब सुनकर मां की और मां की पल्लू की बहुत याद आएगी।’

पढ़ें :- Bigg Boss 19 में तेलगु एक्टर की एंट्री , जानिए कौन है ये सितारा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...