नई दिल्ली : एप्पल ने होमपोड के छोटे वर्जन होमपोड मिनी स्मार्ट स्पीकर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट स्पीकर का डिजाइन होमपोड से काफी हद तक मिलता है। इस स्पीकर में लाइट-टच पैनल मिल रहा है।
जिसके अतिरिक्त इस शानदार डिवाइस को अल्ट्रा-वाइडबैंड के साथ U1 चिप का सपोर्ट दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं होमपोड मिनी स्मार्ट स्पीकर की स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक के बारे में विस्तार से…
कंपनी ने अपने शानदार होमपॉड मिनी स्मार्ट स्पीकर में सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया है। यूजर्स इसके जरिए गानें सुनने से लेकर ताजा खबर की जानकारी तक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्पीकर में टच-सेंसिटिव सरफेस दी गई है, जिसके माध्यम से यूजर्स म्यूजिक वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में दो ट्वीटर दिए गए हैं।
होमपोड मिनी में एप्पल S5 प्रोसेसर मिल रहा है। यह वही चिप है, जिसे सबसे पहले एप्पल वॉच सीरीज 5 में दिया गया था। जिसके साथ ही इस स्मार्ट स्पीकर में U1 चिप के साथ अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक का सपोर्ट भी दिया गया है। इस तकनीक के जरिए स्पीकर अपने-आप डोर लॉक से लेकर वॉल्यूम तक कंट्रोल किया जाने वाला है। जिसकी खूबी यह है कि अगर कोई इस स्पीकर को घर से चुरा लेता है, तो यह डिवाइस यूजर को सचेत कर देता है।
होमपोड मिनी स्मार्ट स्पीकर की कीमत अमेरिका में 99 डॉलर (करीब 7,300 रुपये) है, जबकि इसकी भारत में कीमत 9,900 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट स्पीकर को व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस डिवाइस की बिक्री भारत में 6 नवंबर और अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस में 16 नवंबर से शुरू होगी।