नई दिल्ली। यूपी पीसीएस मेन परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। पीसीएस प्री की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा पास करने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया आज से 6 मार्च तक चलेगी। प्री की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अगर उम्मीदवार से आवेदन में कोई गलती होती है तो उन्हें संशोधन (करेक्शन) करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार 13 मार्च तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। वहीं, 20 मार्च तक उम्मीदवार अपने ऑनलाइन भरे फॉर्म को ऑफलाइन भेज सकेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों से पिता नाम, मोबाइल नंबर, विषय और अन्रू जानकारी भरकर फीस सबमिट करनी हेागी। बता दें कि, लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2019 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 17 फरवरी को जारी किया था। प्री परीक्षा में 6320 उम्मीदवार पास हुए थे।
प्री परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। प्री परीक्षा में 3,18,147 उम्मीदवार शामिल हुए थे। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 364 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें पीसीएस के 309, ACF के 2, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के 53 पद शामिल हैं।