
रिलाइंस जियो ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए करीब 3700 नौकरियां निकालीं हैं। जिनमें 14 विभागों में अलग अलग योग्यता वाले लोगों के आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी जियो के साथ जुड़कर रोजगार पाना चाहते हैं तो careers.jio.com पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाकर आवेदन करना होगा।
Apply For Vacancies In Jio :
जियो वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने वाले आवेदकों को पद और योग्यता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट कर कॉल किया जाएगा। कंपनी के इंटरव्यू को पास करने के बाद आप जियो के कर्मचारी बन सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 3251 वैकेंसी सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट में निकाली गईं हैं, जबकि कस्टमर सर्विस में 278 और इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलजी में 67 वैकेंसी निकाली गई है।
निम्न पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन —
सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन – 3251
कस्टमर सर्विस – 278
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – 67
एलाएंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट – 17
सप्लाई चेन – 17
ह्यूमन रिसोर्स एंड ट्रेनिंग – 12
फाइनेंस एंड अकाउंटिंग – 11
इंफ्रास्ट्रक्चर – 9
मार्केटिंग – 6
ऑपरेशंस – 5
आई एंड सिस्टम्स – 3
प्रोडक्ट मैनेजमेंट – 3
कॉरपोरेट अफेयर्स – 2
कॉरपोरेट सर्विसेज – 2