किसी सेलिब्रिटी के बेटे या बेटी की शादी हो और धमाकेदार सेलिब्रेशन न हो तो शायद ये बात कुछ अटपटी लेगे लेकिन क्या आपा जानते है, बॉलिवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) ने बीते दिन शादी कर ली है।
AR Rahman’s daughter’s reception: किसी सेलिब्रिटी के बेटे या बेटी की शादी हो और धमाकेदार सेलिब्रेशन न हो तो शायद ये बात कुछ अटपटी लेगे लेकिन क्या आपा जानते है, बॉलिवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) ने बीते दिन शादी कर ली है।
उनका हाल ही में रियासदीन (Riyasdeen) संग निकाह हुआ, जिसकी फोटो सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। आपको बता दें, अब उन्होंने रिसेप्शन का वीडियो (Khatija rahman Riyasdeen reception) भी पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, क्योंकि इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद रिसेप्शन पार्टी बेहद सादगी से हुई। कोई दिखावा नहीं किया गया है। न फैंसी लाइटों की चकाचौंध और न ही कोई धूम-धड़ाका। पार्टी सॉन्ग पर थिरकने की बजाय मेहमानों ने बैठककर क्लासिकल गाने पर हुई परफॉर्मेंस को देखा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Casting Couch को लेकर Nayantara ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मुझे इसका सामना करना पड़ा था
सोशल मीडिया पर कम ऐक्टिव रहने वाले और कभी-कभी सिर्फ काम से रिलेटेड पोस्ट शेयर करने वाले एआर रहमान बेटी खतीजा की लाइफ के सबसे खुशनुमा पलों को फैंस से शेयर करने में पीछे नहीं हटे। एक दिन पहले उन्होंने बेटी के निकाह की फोटो शेयर की थी, जिसमें सभी फैमिली मेंबर्स नजर आ रहे हैं।