1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अर्जेंटीना, राजदूत ने CM योगी से मिलकर की बदलावों की तारीफ, साथ ही यूपी के खेती-किसानी में निवेश को आतुर

अर्जेंटीना, राजदूत ने CM योगी से मिलकर की बदलावों की तारीफ, साथ ही यूपी के खेती-किसानी में निवेश को आतुर

अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने गुरूवार को सीएम योगी से मुलाकात कर के उनके द्वारा कि गई कार्यो को सराहना कि इसके साथ ही इस भेंट को शिष्‍टाचार भेंट बताया गया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने गुरूवार को सीएम योगी से मुलाकात कर के उनके द्वारा कि गई कार्यो को सराहना कि इसके साथ ही इस भेंट को शिष्‍टाचार भेंट बताया गया।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि अर्जेंटीना, उत्तर प्रदेश के कृषि एवं व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्सुक है। साथ ही गोब्बी ने कहा कि जल्द ही   अर्जेंटीना के व्यापार एवं कृषि के शासकीय प्रतिनिधि प्रदेश के दौरे पर आएंगे।

cm योगी ने कहा कि प्रदेश में कृषि, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक, एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में नीतिगत प्रयास किया जा रहा है। इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है। ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने प्रदेश में चल सुचारब रूप से चल रहे सभी कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी तारीफ की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...