देश के वीरजवान आज भारत के लिए अपनी जान लगा देते हैं लेकिन ये बात भी सच है फौजी अपनी ज़िंदगी भरपूर जीता है, किसी फिल्म का डायलोग था फौजी की बीबी और फौजी की मौजी कभी खत्म नहीं होती।
दरअसल मे आपको ये सब इस लिए बता रही हूँ, क्योंकि इन दिनोब सेना के जवान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिस देखकर बहुत से लोग भावुक हो गए है. इस वीडियो को आईपीएस पंकज नैन ने 29 जून के दिन शेयर किया है. हालांकि उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दबा हर इच्छा दिल में, हर फिक्र धुंए में उड़ाते हैं.
दबा हर इच्छा दिल में , हर फिक्र धुंए में उड़ाते है।
मनती रहे आपकी हर सालगिरह सकून से, बस इसी की खातिर..
इस भारत माँ के कुछ बेटों के हर खास दिन , सरहदों पे ही निकल जाते है।।#Respect #Salute #Uniform pic.twitter.com/mgACse85kB— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) June 29, 2020
पढ़ें :- दीप सिद्धू से कोई संबंध न बताने पर सनी देओल पर ट्रोलर्स का शिकंजा, कहा- अब ये मत कह देना कि...
मनती रहे आपकी हर सालगिरह सकून से, बस इसी की खातिर… इस भारत मां के कुछ बेटों के हर खास दिन, सरहदों पे ही निकल जाते हैं. ’ इस वीडियो को अब तक 5 हजार से अधिक व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.