बॉलीवुड, पंजाबी समेत कई मूवीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले एक्टर आर्य बब्बर (Arya Babbar) को आज के समय में कौन नहीं जानता है, वह हमेशा ही अपनी एक्टिंग के लिए अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहते है। वहीं आर्य बब्बर (Arya Babbar) आज अपना जन्मदिन मना रहे है।
Arya Babbar Birthday Special: बॉलीवुड, पंजाबी समेत कई मूवीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले एक्टर आर्य बब्बर (Arya Babbar) को आज के समय में कौन नहीं जानता है, वह हमेशा ही अपनी एक्टिंग के लिए अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहते है। वहीं आर्य बब्बर (Arya Babbar) आज अपना जन्मदिन मना रहे है।
बता दें कि आज ही के दिन यानि 24 मई 1981 में जन्म लेने वाले आर्य बब्बर (Arya Babbar) अभिनय घराने से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर राजबब्बर (Raj Babbar) हैं। बता दें उनकी मां नादिरा बब्बर (Nadira Babbar) हैं, जोकि एक थिएटर आर्टिस्ट (theater artist) हैं और वह बॉलीवुड अभिनेत्री जूही बब्बर (Juhi Babbar) के भी भाई हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nima Paul- Kili Paul Video: पठान देख किली पॉल पर चढ़ा शाहरुख का बुखार, वीडियो शेयर कर बोले - रेट दिस
View this post on Instagram
वहीं आर्य (Arya Babbar) के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अब के बरस से की थी और इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्रीं अमृता राव भी नजर आई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस (box-office) पर दर्शकों को अपनी ओर खीचने में नाकामयाब रही थीं। वहीं उनकी पिछली रिलीज फिल्म बैंगिस्तान रही थीं।
View this post on Instagram
अभिनेता आर्य बब्बर (Arya Babbar) कलर्स के बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आए थे। हालांकि वह घर में ज्यादा दिन टिक नहीं पाए थे और जल्दी ही घर से बेघर भी हो गए। बात यदि वर्कफ़्रंट के बारें में की जाए तो आर्य बब्बर बहुत समय में किसी भी फिल्म या शो में नज़र नहीं आए है। आप ये भी कह सकते है कि उन्होंने काफी समय से मनोरंजन जगत से दूरी बना ली है।