मुंबई। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। सपना के फैंस फिल्म का बेसबरी से इंतजार है वहीं फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का नाम है-ट्रिंग ट्रिंग, गाने में सपना अपने देसी अवतार में जबर्दस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।
सपना के ठुमके
सपना चौधरी का इस गाने में एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में सपना चौधरी ब्लू कलर की ट्रांस्पेरेंट ड्रेस पहने हुए नज़र आ रही हैं। वहीं, उन्होने बालों को कर्ल करवा रखा है जिससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गयी है। सपना के इस नए गाने को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने का म्यूजिक अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा ने दिया है जबकि इस गाने को आनिया सय्यद ने आवाज़ दी है। गाने के लिरिक्स अत्या सैयद ने लिखे हैं। बता दें कि सिनेमाघरों में यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज की जाएगी।