नई दिल्ली। बीजेपी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन रविवार की शाम करीब पौने चार बजे उस वक्त बाल-बाल बचे जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट से उनका विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरा था। बताया जा रहा है कि उनके विमान ने जैसे ही उड़ान भरी कि तभी उसके इंजन में कुछ खराबी आ गई और वो हवा में लहराने लगा।
घटना के बाद सांसद रवि किशन ने कहा कि भगवान की कृपा से हम बच गए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी। अभी भी विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही खड़ा हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वे ग्वालियर में एक कार्यक्रम के सिलसिल में विमान से गए थे। बता दें कि रवि किशन ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद वो वहां से दिल्ली जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।